पुस्तक मेला: चीन के लेखकों की टैगोर, मोदी पर पुस्तकें

पुस्तक मेला: अतिथि देश चीन के लेखकों की टैगोर, मोदी पर पुस्तकें

दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में अतिथि देश चीन के प्रकाशकों ने गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चीनी लेखकों की पुस्तकें पेश की हैं, साथ ही न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित विशिष्ठ लेखों का संग्रह, नयी श्रृंखला ‘ययावारी आवारगी’, लप्रेक श्रृंखला की पुस्तकें शामिल हैं. चीन के इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी पब्लिशिंग के प्रबंधक यिन यमीन ने कहा कि अतिथि देश के रूप में इस बार चीन को भारत विश्व पुस्तक मेले में स्थान मिलना सम्मान की बात है. हम पुस्तकों के माध्यम से न केवल भारत के लोगों को चीन की संस्कृति और विरासत से रूबरू कराना चाहते हैं बल्कि यह भी बताना चाहते हैं कि भारत और यहां के लोगों और संस्कृति के बारे में चीन में कितनी जिज्ञासा है. उन्होंने कहा कि पुस्तक मेले में इस बार विख्यात साहित्याकार रवीन्द्रनाथ टैगोर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पुस्तकें पेश की गई है. विभिन्न प्रकाशकों द्वारा पेश इनमें से कई पुस्तकें किसी पुस्तक का अनुवाद नहीं है बल्कि मूल पुस्तके हैं. चीन में लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के बारे में यह जिज्ञासा है कि एक साधारण परिवार का व्यक्ति किस प्रकार से शीर्ष पर पहुंचा.

 
 
Don't Miss