- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- 26/11 हमले की कहानी तस्वीरों में

मुंबई हमले के दौरान ओंबले गिरगाव चौपाटी में तैनात थे. सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने मुंबई पुलिस ज्वाइन की थी. आतंकी हमले के दौरान उनके पास केवल एक लाठी ही थी, लेकिन वह इससे घबराए नहीं और आतंकियों को रोककर उनका सामना किया. उन्होंने आतंकियों की सारी गोलिया अपने सीने पर लीं और एक आतंकी को अंत तक नहीं छोड़ा. यह आतंकी था अजमल कसाब जिसको 2111 को फासी दी गई. 26 जनवरी 2009 को उन्हें अशोक चक्रसे सम्मानित किया गया.
Don't Miss