महाअष्टमी पर माता को मदिरा का भोग

PICS: महाष्टमी पर माता को लगाया गया मदिरा का भोग

चौबीस खम्बा माता मंदिर के पुजारी अमृतलाल पुजारी ने बताया कि राजा विक्रमादित्य के समय से ही महाष्टमी पर नगर पूजा और मदिरा के भोग की यह परंपरा चली आ रही है. देवी के प्रकोप से पहले बहुत बीमारियां होती थीं. प्रार्थना करने पर देवी ने राजा को नगर में सुख, समृद्धि और शांति का वरदान दिया. उसके बाद से ही नगर पूजा की परंपरा उसी प्रकार चली आ रही है. नगर में बीमारी और अकाल मृत्यु से निवारण, सुख शांति और समृद्धि की कामना के उद्देश्य से यह पूजा की जाती है.

 
 
Don't Miss