महाअष्टमी पर माता को मदिरा का भोग

PICS: महाष्टमी पर माता को लगाया गया मदिरा का भोग

नवरात्रि की महाष्टमी पर गुरुवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंदिरों में प्रशासन ने नगर पूजा की. चौबीस खम्बा माता मंदिर में कलेक्टर संकेत भोंडवे ने परंपरानुसार माता को मदिरा का भोग लगाकर पूजा की शुरुआत की. इसके बाद शहर के 40 से अधिक माता, भैरव और हनुमान मंदिरों में मदिरा का भोग लगाया गया और शहर में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई. वर्ष में एक बार शारदीय नवरात्रि की महाष्टमी के दिन जिला प्रशासन द्वारा नगर पूजा की जाती है. राजा विक्रमादित्य के समय से प्रारंभ हुई इस परंपरा को जिला प्रशासन आज भी उसी प्रकार निर्वाह कर रहा है. महाअष्टमी पर चौबीस खम्बा माता स्थित महालया और महामाया के मंदिरों में कलेक्टर भोंडवे और पंडित ने मदिरा चढ़ाकर माता की अराधना की. इसके बाद लगभग 27 किलोमीटर लम्बी इस महापूजा में 40 मंदिरों में भोग लगाया गया.

 
 
Don't Miss