- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- स्वाइन फ्लू से 18 और लोगों की मौत

अधिकारी ने बताया कि राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 85 रोगियों की जान गई है. अजमेर में 46, जोधपुर में 33, नागौर में 31, बाडमेर में 23, कोटा में 20, उदयपुर में 15, चित्ताैड़गढ़ 14, भीलवाड़ा और टोंक में 13-13, सीकर और पाली में 12..12, झुंझुनूं में 11, चुरू में दस, बीकानेर में आठ, दौसा और भरतपुर में 7.7 राजसंमद, अलवर और बांसवाडा में छह..छह मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है. विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में से धौलपुर और सिरोही में स्वाइनफ्लू से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है.
Don't Miss