जानें 18 बहादुर बच्चों की कहानी, उनकी तमन्नाएं

PICS: ये है 18 बहादुर बच्चों की कहानी, आईएएस व आईपीएस तो किसी की डाक्टर बनने की तमन्ना

गुजरात की रहने वाली समृद्धि सुशील शर्मा जब घर में अकेली थी तभी किसी ने कॉलबेल बजायी. जब उसने दरवाजा खोला तो एक नकाबपोश नौकरानी के बारे में पूछताछ करने लगा. उसने पानी मांगा तो समृद्धि ने पानी देने से मना किया तो उस नकाबपोश ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया. समृद्धि ने बगैर घबराएं खतरे का सामना करते हुए बाएं हाथ से चाकू को पकड़ लिया और उसे घर से बाहर धकेल दिया. हाथापाई में समृद्धि के हाथ की नसें कट गईं, लेकिन वह घबरायी नहीं. नकाबपोश मौके का फायदा उठाकर भाग गया. समृद्धि के हाथ का अब तक दो ऑपरेशन हो चुके है, लेकिन उसका हाथ अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. वह डाक्टर बनना चाहती है. पिछले साल नीट की परीक्षा में वह सफल भी हुई थी, लेकिन उसके मनपसंद का कॉलेज नहीं मिलने के कारण उसने मेडिकल में एडमिशन नहीं लिया. वह मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज या एम्स में एडमिशन लेना चाहती है. वह कहती है कि डाक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती है.

 
 
Don't Miss