केदारनाथ से 127 और शव बरामद

Photos: केदारनाथ से 127 और शव बरामद, मृतक संख्या 822 हुई

उत्तराखंड के बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे करीब 9000 लोगों को हेलीकॉप्टर की मदद से बाहर निकालने के कार्यों में मंगलवार को फिर से तेज़ी आ गई, जबकि केदारनाथ से 127 और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 822 हो गई. टिहरी जिले में भूस्खलन की ताज़ा घटनाएं हुई हैं जिनमें एक महिला और एक एक बच्चे की मौत हो गई. देहरादून में सुबह कोहरे और बादल छाए रहने के कारण सहस्त्रधारा हेलीपैड और जॉली ग्रांट हवाईअड्डे से हेलीकॉप्टरों की उड़ान में देरी हो गई थी लेकिन मौसम में सुधार होते ही हवाई बचाव अभियानों में फिर से तेज़ी आ गई है. अधिकारियों ने बताया कि चार हेलीकॉप्टरों ने मंगलवार को बद्रीनाथ के लिए उड़ान भरी और 60 लोगों को बाहर निकाला.

 
 
Don't Miss