- पहला पन्ना
- राष्ट्रीय
- सहारा शहर में 101 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

उल्लेखनीय है कि सहारा इण्डिया परिवार प्रतिवर्ष उन परिवारों से आवेदन आमंत्रित करता है, जो अपनी बेटी के विवाह का खर्च स्वयं वहन नहीं कर सकते. जांच-पड़ताल की प्रक्रिया के बाद आवेदकों को समारोह में सम्मिलित किया जाता है. सभी प्रकार की वैवाहिक व्यवस्थाओं जैसे रिश्तेदारों के लिए खाना, वस्त्र, निवास, बारात का स्वागत, कन्यादान, 101 मण्डपों को सजाना आदि सहारा इण्डिया परिवार करता है. सभी नव दम्पतियों को उनके नये जीवन के सफर की शुरुआत के लिए भी आशीर्वाद स्वरूप मदद दी जाती है. इसके लिए गृहोपयोगी वस्तुएं नवदम्पतियों को भेंट की गयीं, इसमें रंगीन टेलीविजन, फ्रिज, आलमारी, डबल बेड, ड्रेसिंग टेबल, आभूषण, वर के लिए सूट, वधू के लिए साड़ी तथा वर-वधू के लिए कलाई घड़ियां आदि शामिल है.
Don't Miss