सहारा शहर में 101 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

Video: लखनऊ के सहारा शहर में ‘सामूहिक विवाह समारोह’ का भव्य आयोजन, 101 जोड़े विवाह बंधन में बंधे

सामूहिक विवाह समारोह में चार चांद लगाने के लिए सहारा शहर को फूलों से सजाया गया था. अपराह्न जब बारात निकली तब ढोल, नगाड़ा, ताशा व बैंड की धुनों पर बाराती डांस करते निकले. आतिशबाजी के बीच बाराती मस्ती में नाच रहे थे तो महिलाएं भी पीछे नहीं थीं. समारोह में बच्चों की मानों लाटरी ही खुल गयी. सभी ने खूब डांस किया और अपने दुल्हे को लक्जरी वाहन में लेकर प्रेक्षागृह की तरफ गये. वहां पर शहनाई की मंगल धुनें अपनी छटा बिखेर रही थीं. वहीं बारातियों का स्वागत लड़की पक्ष के लोगों ने फूल व माला पहनाकर किया. इसके बाद सभी जोड़े सजे-धजे मंडप में पहुंचे. कांची कामकोटि पीठ से आये आचार्य एसजी स्वामीनाथन के मंत्रोच्चारण के बीच शादियां परवान चढ़ीं. आचार्य, काजी, ज्ञानी और पास्टर ने विधिवत वैवाहिक रस्में पूरी करायीं. सभी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया. विवाह में शामिल लोगों ने लजीज पकवानों का स्वाद लिया.

 
 
Don't Miss