प्रकाशोत्सव : 'मिनी पंजाब' जैसा दिख रहा पटना

प्रकाशोत्सव :

तैयारियों को देख बाहर से आए श्रद्धालु काफी खुश हैं. पंजाब से आए श्रद्धालु दलजीत सिंह कहते हैं, "सरकार ने बहुत अच्छी तैयारी की है. पटना में बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. आने वाले दिनों में भीड़ काफी होगी, इसलिए हम लोग पहले आ गए हैं." पीलीभीत से आए श्रद्धालु प्रेमजीत सिंह यहां की तैयारियों से गदगद होकर कहते हैं कि प्रशासन और सरकार ने तो यहां 'मिनी पंजाब' बसा दिया है. गुरु के दरबार में पहुंचने का सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है. प्रेमजीत अपने 12 साथियों के साथ यहां आए हैं.

 
 
Don't Miss