प्रकाशोत्सव : 'मिनी पंजाब' जैसा दिख रहा पटना

प्रकाशोत्सव :

सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह की जन्मस्थली पटना में 350वें प्रकाशोत्सव को लेकर पंजाब सहित देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए ऐतिहासिक और पौराणिक शहर पाटिलिपुत्र 'मिनी पंजाब' जैसा बन गया है. आने वाले श्रद्धालु गुरु की नगरी पटना साहिब में उनकी निशानी देख धन्य हो रहे हैं. यहां आने वाले पंजाबी श्रद्धालु भी प्रकाशोत्सव की तैयारी देख बेहद खुश हैं. श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए राजधानी के विभिन्न होटलों, लॉजों के अलावा ऐतिहासिक गांधी मैदान में निर्मित टेंट सिटी में 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की गई है. वहीं, बाईपास पर 70 एकड़ क्षेत्र में बनी टेंट सिटी में करीब 30 हजार से अधिक श्रद्धालु ठहरेंगे. इसके अलावा कंगन घाट पर भी टेंट सिटी बनाई गई है, जिसे आकर्षक तरीके से सजाया गया है और श्रद्धालुओं के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है.

 
 
Don't Miss