15वीं लोकसभा:न्यूनतम काम-काज

Pics: 15वीं लोकसभा में हुआ बहुत कम कामकाज, संकट बढ़ने के आसार

भारतीय संसद के इतिहास में पहले ही ‘न्यूनतम काम-काज’ वाली मानी जा रही 15वीं लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच बने गतिरोध के चलते संकट और बढ़ने की आशंका है. सीबीआई की कोयला ब्लॉक आवंटन संबधी रिपोर्ट और 2-जी स्पेक्ट्रम पर जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट पर विपक्ष के रुख और लोकसभा अध्यक्ष तथा संसदीय मामलों के मंत्री द्वारा बुलायी गयी बैठकों को बहिष्कार करने के भाजपा के फैसले के चलते संसद का वर्तमान बजट सत्र निर्धारित समय से पहले समाप्ति की ओर बढ़ता लग रहा है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र दस मई को संपन्न होना है. पिछले एक सप्ताह से विभिन्न मुद्दों को लेकर जारी गतिरोध के चलते संसदीय कामकाज बाधित होने और सदन की उत्पादकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मौजूदा सत्र की तरह ही संसद का पिछला सत्र भी बार-बार बाधित हुआ था.

 
 
Don't Miss