जानिए नासिक कुंभ मेला के बारे में जरूरी बातें

PICS: नासिक कुंभ मेला: नासिक में पहले ‘शाही स्नान’ के लिए तैयारियां पूरी, 29 को पहला शाही स्नान

कुंभ मेले के दौरान नासिक और त्र्यंबकेर नगरों में 29 को होने वाले पहले शाही स्नान का समय नजदीक आ रहा है यहां का जिला प्रशासन आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह कुाह ने बताया कि वैष्णव सम्प्रदाय के दिगम्बर, निरमोही और निर्वाणी अखाड़ों के हजारों महंत और साधु नासिक में पहला पवित्र स्नान करेंगे जबकि शैव सम्प्रदाय के 10 अखाड़ों के महंत और साधु यहां से 30 किलोमीटर दूर त्र्यंबकेर में पवित्र स्नान करेंगे. नासिक पुलिस आयुक्त एस जगन्नाथ ने एक अधिसूचना जारी करते हुए नासिक में शाही जूलुस के मार्ग, महंतों और साधु की ओर से शाही स्नान के समय और विभिन्न अखाड़ों के जुलूस के क्रम सूचीबद्ध किये.

 
 
Don't Miss