ब्लैक होल की सबसे नजदीकी तस्वीरें

PICS: ब्लैक होल की सबसे नजदीकी तस्वीरें

ब्रह्मांड के अबूझ रहस्यों का पता लगाने में जुटी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने तारों और आकाश गंगाओं को लील जाने वाले एक ब्लैक होल की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीरें खींची है. नासा के लिए यह काम उसकी परमाणु स्पेक्ट्रोस्किोपिक दूरबीन ‘नूस्टार’ ने किया है. दूरबीन ने ब्लैक होल के केंद्र ‘कोरोना’ की यह तस्वीर ऐसे समय उतारी है, जब उसमें से किसी तारे को लीलने के दौरान तेज रोशनी छिटक रही थी. ब्लैक होल के केंद्र की इतनी स्पष्ट तस्वीर पहले कभी नहीं ली गई. वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके जरिए ब्लैक होल की संरचना तथा समय और तारों को लीलने की उसकी क्षमता के साथ महान वैज्ञानिक आइंस्टीन के सापेक्षता के सिद्धांत को समझने मे काफी मदद मिलेगी.

 
 
Don't Miss