44 सालों से नहीं बदला कुर्ते का नाप

PICS: 44 सालों से नहीं बदला मोदी के कुर्ते का नाप

प्रधानमंत्री पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के दर्जी ने एक अजीब बात का खुलासा किया है. दर्जी ने कहा है कि मोदी के कुर्ते का नाप वर्ष 2002 से नहीं बदला है. गुजरात के दाहोद में मोदी के कुर्ते सिलने वाले संगम टेलर के मालिक कन्हैया जी चौहान (71) ने कहा कि वह 1970 से मोदी के कुर्ते सिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का यह नाप पिछली बार लिया गया था जो आज भी वैसा ही है. मोदी ने 2012 में दाहोद में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान खुद स्पष्ट किया था कि वह अपने कुर्ते संगम टेलर से सिलवाते हैं. धर्मेन्द्र के पास इसका एक वीडियो भी है. नरेन्द्र मोदी स्टाइल कुर्ते के ट्रेडमार्क के नाप के महत्वपूर्ण आंकड़े बताते हुए दर्जी ने कहा कि हाफ स्लीव बटन लगे और कालर खड़े कुर्ते की कमर 41 इंच, पेट 45 इंच, छाती 44 इंच व कंधा 8.5 इंच है.

 
 
Don't Miss