मोदी के सपनों के सौ शहर...

 नरेन्द्र मोदी घर नहीं, शहर बसाने का देखते हैं सपना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में 100 स्मार्ट सिटी बसाने का सपना देखा था. इस सपने को सच में बदलने के लिए मोदी सरकार ने अपने पहले आम बजट में इस सिटी को बसाने के काम पर भी अमलीजामा पहनाने का काम बड़ी तेजी से शुरू कर दिया है. वित्तमंत्री अरुण जेतली ने देश के 100 स्मार्ट सिटी को बसाने के लिए 7060 करोड़ रुपए बजट से प्रस्तावित किए हैं. बजट भाषण में अरुण जेतली ने कहा था कि नए शहरों के लोगों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने के लिए नए शहरों को विकसित किया जाना चाहिए. अन्यथा, मौजूदा शहर जल्द ही रहने योग्य नही रह जाएगा. देश में स्मार्ट सिटी बसाने की खास बजह भी है, क्योंकि 2008 में जहां 34 करोड़ भारतीय शहरों में थे, वहीं 2030 तक इनकी तादाद बढ़कर 59 करोड़ होने का अनुमान है. देश की इतनी बड़ी आबादी को बसाने और उनके लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट शहरों को बसाने का करना होगा.

 
 
Don't Miss