जीवंत हुआ नालंदा

 देश की पहली यूनिवर्सिटी नालंदा विश्वविद्यालय में पढ़ाई शुरू

मशहूर नालंदा विश्वविद्यालय का खंडहर भले ही दोबारा आबाद नहीं हुआ हो लेकिन यहां पढ़ाई शुरू हो गई है. नए विश्वविद्यालय का निर्माण प्राचीन विश्वविद्यालय से 12 किलोमीटर दूर राजगीर में किया गया है. फिलहाल कक्षाएं कन्वेंशन सेंटर में चल रही है. इसे 15 दिन के लिए किराए पर लिया गया है. 14 सितंबर को औपचारिक उद्घाटन के बाद कक्षाएं प्रशासनिक भवन में लगेंगी. फिलहाल यहां दो विषयों की पढ़ाई होगी. इसके पहले सत्र में जापान और भूटान के एक-एक छात्र सहित कुल 15 छात्रों हैं और इनमें पांच महिलाएं हैं. विश्वविद्यालय में फिलहाल 11 फैक्लेटी मेंबर्स हैं. यहां के एक सरकार तथागत होटल को छात्रावास बनाया गया है. यह होटल बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) का है.

 
 
Don't Miss