नडाल ने ऐतिहासिक 10वां मोंटे कार्लो खिताब जीता

PICS: टेनिस : स्पेनिश स्टार राफेल नडाल ने 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स जीत रचा इतिहास

दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में शुमार स्पेन के राफेल नडाल ने रविवार को 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टुर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. नडाल ने फाइनल मुकाबले में हमवतन एल्बर्ट रामोस विनोलास को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया. नडाल 1968 के बाद ओपन एरा में कोई खिताब 10 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए. क्ले कोर्ट पर नडाल का यह 50वां खिताब है और करियर का 70वां खिताब नडाल के करियर का यह 29वां एटीपी वर्ल्ड टूर मास्टर्स 1000 खिताब भी है और इस मामले में अब वह दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविक से सिर्फ एक खिताब पीछे रह गए हैं. किसी एक टूर्नामेंट में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी इससे पहले नडाल और गुइलेर्मो विलास के नाम संयुक्त रूप से था.

 
 
Don't Miss