PICS:मुंबई हुई पानी पानी...

PICS:मुंबई हुई बारिश से बेहाल, निचले इलाकों में भरा पानी

मौसम विभाग की मानें तो मुंबईकरों को अगले 48 घंटों तक ऐसे ही हालात का सामना करना पड़ सकता है. मुंबई निचले इलाकों अंधेरी वेस्ट मार्केट, अंधेरी सबवे, मलाड़ सबवे, माहिम, धारावी समेत कई इलाकों में बारिश परेशानी का सबब बन गयी है. बांद्रा, दादर में भी निचले इलाकों में पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन भी प्रभावित हुई हैं. कई रूट्स पर लोकल आधे घंटे तक लेट चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. अगले 48 घंटों तक तो मुंबई में लगातार बारिश होते रहने की संभावना है. तटीय कोंकण क्षेत्र, पश्चिम और उत्तरी महाराष्ट्र समेत मुंबई में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश से सैकड़ों गांवों और कस्बों में बाढ़ की स्थिति है. नदियां, झीलें और जलाशय पानी से लबालब हैं.

 
 
Don't Miss