'गंगा पुत्र' मोदी से काशी को उम्मीदें?

काशी और गंगा को लेकर वाराणसी के लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. काशी और गंगा के कायाकल्प के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अधिक चाहत लगाकर लोग बैठे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोग ‘गंगा पुत्र’ के नाम से भी पुकारने लगे हैं, क्योंकि वह काशी को क्वाटो बनाएंगे. प्रधानमंत्री का 28 जून को वाराणसी आना तय था, लेकिन मौसम के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित हो चला. लेकिन सरकार के 13 माह के कार्यकाल में धार्मिक और संस्कारों की नगरी काशी में कुछ परिवर्तन नहीं दिखता है. यह काशी के लोगों के लिए सबसे चिंता का सवाल है. लोग काशी का मूल विकास चाहते हैं लेकिन उसकी आत्मा से छेडम्छाडम् हो, यह स्वीकार्य नहीं है. काशीवासियों के बीच यह सबसे बड़ा विषय है. स्मार्टसिटी और गंगा की निर्मलता काशी वासियों के लिए यक्षप्रश्न है. पीएम के वाराणसी आगमन से काशी वासियों को अधिक उम्मीदें रहीं, लेकिन प्रकृति ने उनका साथ नहीं दिया दौरा आखिरकार रद्द हो गया.

 
 
Don't Miss