फिल्म समीक्षा : खौफ में सेंध लगाते गुड्डू

फिल्म समीक्षा : खौफ में सेंध लगाते गुड्डू

सुभाष कपूर के निर्देशन में एक बात बहुत न्यायपूर्ण है कि उनकी फिल्म में सभी कलाकारों को ठीक ठाक स्पेस मिलता है. कोई भी एक्टर फिलर नहीं लगता. उनके यहां अभिनेत्रियां भी शो पीस की तरह नहीं उतरतीं. वे काम करती नजर आती हैं. इससे पहले वाली फिल्म जॉली एलएलबी में भी उनके हीरो अरशद वारसी थे और वह अरशद वारसी की ही फिल्म थी. गुड्डू रंगीला में भी मेन रोल अरशद वारसी का ही है. लेकिन पूरी फिल्म रोनित राय के खाते में चली गई है. पंजाब के रोहतक शहर के गांव मीरपुर में खाप पंचायत के नियम कानून और आतंक राज कायम है. रोनित राय उस गांव का निरंकुश बाहुबलि है. अपनी बॉडी लैंगवेज और हाव भाव से रोनित ने क्रूर और आतंकी डॉन का किरदार बेहतरीन ढंग से प्ले किया है. गुड्डू रंगीला यानी अमित साध और अरशद वारसी शहर के लोकप्रिय गायक और नौटंकी वाले हैं. वे जिस भी सरमाएदार के यहां प्रोग्राम करते हैं. उसके घर की रेकी करके एक पुजारी को बता देते हैं. पुजारी उस घर में डकैती डलवाकर अरशद को उसका कट थमा देता है. इस कट का पैसा एक वकील को चला जाता है जो रंगीला का केस लड़ रहा है.

 
 
Don't Miss