Review: बदला लो तो हैदर जैसा लो!

Review: बदला लो तो हैदर जैसा लो!

विलियम शेक्सपीयर के नाटक हैलमेट से प्रेरित विशाल भारद्वाज की फिल्म "हैदर" इस हफ्ते रिलीज हो गई. फिल्म कश्मीर पर फिल्मायी गई जिसमें 90 के दशक की कहानी है. फिल्म "हैदर" एक ऎसे शख्स की कहानी है जो पिता की मौत के बाद सदमे है और फिल्म "हैदर" इसमें एक ऎसे शख्स की कहानी है जो पिता की मौत के बदले की आग में जल रहा है. इस फिल्म में नायक हैदर की भूमिका में शाहिद कपूर हैं, वहीं नायिका अर्शिया की भूमिका श्रद्धा कपूर निभा रही हैं. शाहिद ने कहा कि मैं गर्व के साथ यह कह सकता हूं कि फिल्म 'हैदर' मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है. इस फिल्म में वह सबकुछ है जो मैंने पहले कभी नहीं किया था. इस फिल्म से मेरी सारी आशाएं जुड़ी हुई हैं. शाहिद ने यह भी कहा कि कुछ लोगों को हिंसा पसंद होती है और कुछ लोगों को रोमांस पसंद होता है लेकिन मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म से भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे.

 
 
Don't Miss