पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम

PICS: पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की धूम

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस त्योहार को बुराई के प्रतीक राक्षस महिषासुर पर विजय के रूप में मनाया जाता है. राज्य के इस सबसे ब़डे धार्मिक पर्व में श्रद्धालु देवी दुर्गा के स्वागत के लिए बहुत तैयार हैं. पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव षष्ठी से शुरू होता है और दशहरा को समाप्त होता है. इस दौरान राज्यभर में ब़डे-ब़डे पूजा पंडाल लगाए जाते हैं जहां देवी दुर्गा की मूर्तियों की समारोहों के बीच पूजा-अर्चना की जाती है. पश्चिम बंगाल में इस त्योहार पर 3,000 से ज्यादा स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है. राजधानी कोलकाता पूरी तरह से उत्सव के माहौल में डूबी रहती है और देशभर से सैक़डों लोग इस सांस्कृतिक-धार्मिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए आते है. इस अवसर पर परिजन और दोस्त इकट्ठे होते हैं. दुर्गा पूजा के सामुदायिक आयोजन के अलावा ब़डी संख्या में परिवार अपने-अपने घरों में देवी दुर्गा की पूजा करते हैं. कुछ परिवारों में तो पीढि़यों से यह पूजा की जाती रही है. सजाई जाने वाली ज्यादातर मूर्तियां कुमारतुली के कारीगरों ने बनाते है. देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ इस त्योहारव का समापन होता है.

 
 
Don't Miss