PICS: होटलों में आराम को ज्यादा तरजीह देते हैं ग्राहक

होटलों में खाने से ज्यादा साफ-सफाई, आराम को तरजीह देते हैं ग्राहक: सर्वेक्षण

होटलों में ठहरने के दौरान अधिकतर ग्राहक नाश्ता, खाना या बड़े से स्विमिंग पूल की जगह साफ-सफाई और आराम को ज्यादा तरजीह देते हैं. ऑनलाइन होटल बुकिंग कराने वाली एक वेबसाइट होटल्स डॉट कॉम के एक सर्वेक्षण में यह बात उभरकर सामने आई है. सर्वेक्षण के अनुसार ग्राहक होटल के कमरे में एक बेहतरीन कॉफी मशीन या एक बड़े से स्विमिंग पूल या उत्कृष्ट नाश्ते के स्थान पर आराम और साफ-सफाई को 36 गुना ज्यादा तरजीह देते हैं. इसी प्रकार होटल के शिष्टपूर्ण कर्मचारियों को वह मुफ्त वाई-फाई से 10 गुना ज्यादा पसंद करते हैं. होटल्स डॉट कॉम के शोध का नेतृत्व करने वाले ग्राहक मनोविज्ञानी सिमॉन मूरे ने कहा, "होटल्स डॉट कॉम के ग्राहकों की 14.8 करोड़ से ज्यादा टिप्पणियों के आकलन में यह पाया गया कि ज्यादातर ग्राहक जिस बात की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं वह आम मानवीय जरूरते हैं."

 
 
Don't Miss