देश ने खोया विश्वास पाया

 प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम लिखी चिट्ठी, गिनाई उपलब्घियां

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर देशवासियों के नाम एक खत लिखा है. इस चिट्ठी में मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई है. उनकी चिठ्ठी लगभग सभी अखबारों में छपी है. उन्होंने अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान और बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जिक्र किया है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि पहले साल में सरकार ने जो काम किए हैं, उससे देश ने खोया हुआ विश्वास फिर से हासिल कर लिया है. संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा कि पिछले वर्ष आज के दिन जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से मुझे प्रधानमंत्री का दायित्व मिला. मैं स्वयं को प्रधान सेवक मानकर इसी भावना से अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं. हम अंत्योदय के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हैं. जब हम कोई फैसला लेते हैं, उस वक्त गरीब, वंचित, मजदूर और किसान हमारी आंखों के सामने रहते हैं.'

 
 
Don't Miss