सुर्खियों में वाल्मीकि मंदिर, यहां झाड़ू लगायेंगे मोदी

नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर इस समय आकर्षण का केन्द्र बन गया है क्योंकि पीएम मोदी राजपथ से अपने 'स्वच्छ भारत अभियान' का श्रीगणोश करने के बाद इस मंदिर में आकर झाड़ू लगायेंगे. मोदी स्वच्छता पर जोर देते हुए गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से स्वच्छ भारत अभियान का श्री गणेश करने जा रहे हैं जो गांधी जी की 150वीं जयंती वर्ष 2019 तक चलेगा. अभियान की शुरुआत राजपथ से की जायेगी. इसके बाद मोदी मंदिर मार्ग की वाल्मीकि बस्ती का दौरा कर यहां स्थित मंदिर में झाडू लगायेंगे. मोदी के इस मौके पर यहां एक शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन करने की संभावना है. प्रधानमंत्री के इस मंदिर में आने की घोषणा के बाद यह बस्ती अचानक सुर्खियों में आ गई. वैसे यह बस्ती किसी की पहचान की मोहताज नहीं है. मंदिर को खूब सजाया संवारा जा रहा है. मंदिर लान की घास हटा दी गई है और पगडंड़ी की मरम्मत की गई है. वाल्मीकि सदन आवासीय क्वार्टर के आसपास का क्षेत्र बिल्कुल साफ सुथरा बना दिया गया है.

 
 
Don't Miss