मोदी ने बजाया का बोम

Photos: मोदी ने बजाया पारंपरिक ड्रम का बोम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी दो दिवसीय मेघालय यात्रा समाप्त करते हुए खासी समुदाय के पारंपरिक ड्रम ‘का बोम’ पर अपने हाथ आजमाए. मोदी ने अन्य खासी आदिवासी संगीतकारों के साथ ड्रम बजाने की इच्छा जताई. हिमा मावफ्लांग के मुख्य पुजारी एनके लिंगदोह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने हमारा ‘का बोम’ बजाया और कम से कम 10 हिमाओं (कभी स्वतंत्र खासी राज्य रहे) के नेताओं से बात की.’’ प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल वी षणमुगनाथन, मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. मोदी ने पवित्र कुंजों या वन खंडों के बारे में भी रूचि दिखाई और जानना चाहा कि स्थानीय समुदाय उनकी देखभाल किस तरह करता है इन पवित्र कुंजों के दायरे में शिकार और कटाई पर पूरी तरह रोक है.

 
 
Don't Miss