मोदी की नेपाल यात्रा रविवार से

Photos: मोदी रविवार को जाएंगे नेपाल की दो दिन की यात्रा पर

पड़ोसी मुल्कों के साथ संबंधों को अपनी विदेश नीति में प्राथमिकता देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार को नेपाल जाएंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच बिजली सहित कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है और भारत नेपाल के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा कर सकता है. विगत 17 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय नेपाल यात्रा होगी. यह भारत की नयी सरकार के इस संकल्प का संकेत देता है कि वह नेपाल के साथ अपने संबंधों को उच्चतर स्तर पर ले जाना चाहती है. इससे पहले जून 1997 में इंद्र कुमार गुजराल ने नेपाल यात्रा की थी. मोदी अपने नेपाली समकक्ष सुशील कोइराला से बातचीत करेंगे और देश की संविधान सभा को संबोधित करने का सम्मान हासिल करेंगे. यह सम्मान पाने वाले वह दूसरे नेता होंगे. इससे पहले 1990 के दशक की शुरूआत में जर्मन चांसलर हेलमुट कोल को यह सम्मान मिला था.

 
 
Don't Miss