मोदी का चीन दौरा

Photos: मोदी करेंगे 14-16 मई तक चीन का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वेइबो पर अपने आगामी चीन दौरे के बारे में आधिकारिक घोषणा की है, दौरे के बारे में घोषणा करते हुए मोदी ने कहा कि 14 से 16 मई की इस यात्रा के दौरान वह एशिया में स्थिरता एवं समृद्धि को मबजूती देने के मकसद से चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ सार्थक चर्चा को लेकर उत्सुक हैं. मोदी ने 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाले चीनी माइक्रोब्लॉग पर लिखा, ‘‘दो प्राचीन सभ्यताओं और दो सबसे बड़े विकासशील देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने के लिए 14 मई से 16 मई की चीन यात्रा को लेकर उत्सकु हूं.’’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘‘मैं अपनी शियान, बीजिंग और शंघाई की यात्रा और राष्ट्रपति शी चिनफिंग एवं प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ अपनी सार्थक बातचीत का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहा हूं.’’ यह पहली बार है, जब उनकी यात्रा की घोषणा आधिकारिक तौर पर की गई है.

 
 
Don't Miss