किसान चैनल का शुभारंभ

Photos: मोदी ने किसान चैनल का किया शुभारंभ, किसानों के विकास की पैरवी की

किसानों के विकास के लिए मजबूती से पैरवी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनके विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता तथा फसल उत्पादकता में 50 प्रतिशत तक वृद्धि की जा सकती है. उन्होंने अपनी सरकार का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर दूरदर्शन के किसान चैनल का शुभारंभ करते हुए यह बात कही. यह चैनल सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों एवं संबंधित विषयों के बारे में जानकारी मुहैया करायेगा. मोदी ने इस बात पर पीड़ा जतायी कि मौजूदा प्रणाली में किसानों को स्वयं अपना बचाव करना पड़ रहा है तथा इस क्षेत्र को ‘‘जीवंत एवं गतिशील’’ बनाने की जरूरत है. मोदी ने कहा, ‘‘बीज, मृदा एवं उर्वरक सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ साथ क्यों नहीं आ सकते ताकि किसानों की मदद की जा सके एवं उत्पादकता बढ़ायी जा सके...कृषक समुदाय काफी बड़ा है. और यदि हमें भारत को आगे ले जाना है तो हमें गांवों को आगे ले जाना होगा.’’ उन्होंने कुपोषण को दालों के कम उत्पादन से जोड़ते हुए कहा कि देश अपनी खाद्य तेल एवं दालों की जरूरत को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है. उन्होंने किसानों से पर्याप्त उत्पादन सुनिश्चित करने को कहा ताकि 2022 तक घरेलू मांग को पूरा किया जा सके जब भारत स्वाधीनता के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाएगा. मोदी ने अपने 40 मिनट के भाषण में किसानों और उनकी बेहतरी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की लेकिन उन्होंने विवादास्पद भूमि विधयेक का कोई उल्लेख नहीं किया जिसको लेकर उनकी सरकार को कड़े विरोध का सामना करना पड़ा है. राजग के कुछ सहयोगी भी इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं.

 
 
Don't Miss