UP में मोदी और चार पूर्व CM मैदान में

PICS: उत्तर प्रदेश में मोदी और चार पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में

16वीं लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत चार राज्यों के पांच मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में है. इनके अलावा, 1998 में 24 घंटे के मुख्यमंत्री रहे जगदंबिका पाल इस चुनाव में कांग्रेस छोड़कर भाजपा उम्मीदवार के रूप में डुमरियागंज सीट से फिर से लोकसभा में प्रवेश के लिए ताल ठोंक रहे हैं. प्रदेश से लोकसभा की सीटों के लिए छह चरण में चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में वाराणसी सीट पर गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी का दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल से दिलचस्प मुकाबला हो रहा है. इस क्षेत्र में अंतिम चरण में 12 मई को मतदान होगा. इनके अलावा मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव और भाजपा अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ समेत तीन अन्य दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव मैदान में है.

 
 
Don't Miss