OMG! पॉल्यूशन के कारण प्रीमैच्योर शिशु ले रहें हैं जन्म!

PICS: भारत में प्रदूषण से 10 लाख शिशुओं का समयपूर्व जन्म- रिसर्च

इस तथ्य से सभी वाकिफ हैं कि प्रदूषण अनेक तरह की बीमारियों को जन्म देता है लेकिन हाल ही में हुए एक अध्ययन में हैरतअंगेज बात सामने आई है कि भारत में 2010 में प्रदूषण के कारण कम से कम 10 लाख शिशुओं का समय से पहले जन्म हुआ है. यह संख्या वि में सर्वाधिक और चीन से दोगुनी है. अध्ययन के मुताबिक 2010 में विभर में समय से पूर्व जन्म के 27 लाख मामले सामने आए जो कि वायु प्रदूषण से जुड़े हुए है. इसमें कहा गया है कि एक गर्भवती महिला की पहुंच बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करती है कि वह कहां रहती है. मसलन भारत अथवा चीन में रहने वाली महिला इंग्लैंड के ग्रामीण इलाकों अथवा प्रांस के मुकाबले 10 गुना ज्यादा प्रदूषित हवा में सांस लेगी. समय से पूर्व जन्में शिशु में मृत्यु का अथवा शारीरिक और तंत्रिका संबंधी विकलांगता का खतरा अधिक होता है.

 
 
Don't Miss