मसर्रत की गिरफ्तारी पर कश्मीर में हिंसा

See Pics and Video: मसर्रत आलम की गिरफ्तारी पर जम्मू कश्मीर में हिंसा

जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता मसर्रत आलम भट को राजद्रोह के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने के बाद श्रीनगर में हिंसा भड़क उठी और नाराज लोगों ने राष्ट्रध्वज जलाया एवं सुरक्षाबलों के साथ उनकी झड़प हुई. शुक्रवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर का नौहट्टा इलाका जंग के मैदान जैसा लग रहा था जहां नकाबपोश प्रदर्शनकारियों ने तिरंगा जलाया. उनके और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके, जबकि पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसूगैस के गोले छोड़े और बल प्रयोग किया. इस हफ्ते के शुरू में त्राल में एक सैन्य अभियान के दौरान दो युवकों की मौत हो गई थी. हुर्रियत का सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाला कट्टरपंथी धड़ा इस घटना के विरोध में श्रीनगर से त्राल तक जुलूस निकालना चाहता था. अधिकारियों से इस जुलूस की इजाजत न मिलने पर लोग हिंसा पर उतर आए.

 
 
Don't Miss