‘मॉम’ ने भेजी धरती की पहली तस्वीर

 ‘मॉम’ ने भेजी मंगल ग्रह से धरती की पहली तस्वीर

मंगलयान के साथ भेजे गए मार्स कलर कैमरे (एमसीसी) ने अब तक मंगल की 16 तस्वीरें भेजी हैं. गत 24 सितम्बर को मार्स आर्बिटर मिशन (एमओएम) की सफलता के दिन 5 फोटो, दूसरे दिन 7 फोटो और रविवार को 4 तस्वीरें भेजी हैं. फिलहाल यह छह महीने तक तस्वीरें भेजेगा. यह उपग्रह दो वर्ष तक मंगल के पथ की परिक्रमा लगाएगा. यह बातें अहमदाबाद स्थित इसरो-अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (एसएसी) के निदेशक डॉ.ए.एस.किरण कुमार ने बताईं. मंगलयान पर गए पांच में से तीन उपकरण अहमदाबाद में बने है. इनमें मार्स कलर कैमरे (एमसीसी), मिथेन सेंसर्स फॉर मार्स (एमएसएम) और थर्मल इन्फ्रा रेड इमेजिंग स्पेक्ट्रोमीटर शामिल हैं.

 
 
Don't Miss