डेंगू बुखार दे रहा है मेंटल इलनेस!

 कई मरीजों में साइकोलॉजिकल समस्या की वजह बन रहा है डेंगू

डेंगू की बीमारी से पीड़ित लोग शरीर से तो कमजोर होते ही है लेकिन अब ये बीमारी उनके दिमाग पर भी हावी हो रही है. ऐसा देखा जा रहा है कि डेंगू कई मरीजों में साइकोलॉजिकल समस्या की वजह बन रहा है. हालत यह है कि डेंगू के इलाज के दौरान 70 फीसद से ज्यादा मरीज बेचैन रहते हैं. इनमें से करीब 15 से 20 फीसद की स्थिति ज्यादा खराब रहती है. कई मरीजों में पैनिक अटैक तक देखा जा रहा है. कई को मेंटल काउंसलिंग तक दी जा रही है. विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों के डेंगू स्क्रीनिंग वार्डों में भर्ती रोगियों का डेंगू के इलाज के साथ ही मनोबल बढ़ाने की सलाह दी जा रही है. डॉ. आरएमएल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एचके कार ने कहा कि डेंगू संभावितों का मनोबल बढ़ाने के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही उनके रिश्तेदारों की काउंसलिंग की जा रही है. उन्हें यह बताया जा रहा है कि वे कैसे रोगियों की हिम्मत बढ़ाएं. उन्हें न डरने की सलाह दें.

 
 
Don't Miss