Pics:महंगा मिलेगा आम!

आंधी-पानी की मार से यूपी में इस बार आम उत्पादन आधा रहने की आशंका

बेमौसम बारिश, आंधी और ओलावृष्टि के कारण फसल में गिरावट दर्ज होगी. उद्योग मंडल एसोचैम की ओर से जारी एक अध्ययन में बताया गया कि 2013-14 में 43 लाख टन आम उत्पादन प्रदेश में हुआ था, जिसके इस वर्ष गिरकर लगभग आधा रहने की आशंका है. ‘‘आम के उत्पादन में 35 से 40 फीसदी गिरावट की आशंका है क्योंकि आम उत्पादक राज्यों में असमय बारिश ने फसल बर्बाद कर दी है.’’ आम उत्पादक राज्यों में 2013-14 की स्थिति के अनुसार उत्तर प्रदेश की 23 फीसदी हिस्सेदारी है. इस प्रकार यह सबसे बड़ा आम उत्पादक राज्य है. उसके बाद आंध्र प्रदेश की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि कर्नाटक की 9.5 प्रतिशत, तेलंगाना की नौ प्रतिशत और बिहार की सात प्रतिशत हिस्सेदारी है. साल-दर-साल आधार पर देखें तो उत्तर प्रदेश में 2013-14 में भी आम उत्पादन 2012-13 के 44 लाख टन के मुकाबले गिरकर 43 लाख टन रह गया था जबकि इसी अवधि में यह देश में यह 2.4 प्रतिशत बढ़ा था. यानी 2012-13 में भारत का आम उत्पादन 180 लाख टन था जो 2013-14 में बढ़कर 184 लाख टन हो गया.

 
 
Don't Miss