पुणे हादसे में अब संक्रमण का खतरा

PICS:पुणे के मलीन में भूस्खलन हादसे के बाद संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा, 75 लोगों की मौत

मलीन गांव हादसे में अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एनडीआरएफ की टीम राहत-बचाव काम में ज़ोरो शोरों से लगी है. उम्मीद की जा रही है कि मौसम साफ रहने पर शनिवार को राहत-बचाव का काम पूरा हो जाएगा लेकिन सारा कुछ मौसम पर निर्भर करता है. महाराष्ट्र सरकार ने पीड़ित परिवार के करीबी रिश्तेदारों को बतौर मुआवजा पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया है. हादसे के बाद से जारी बारिश शुक्रवार को थम गई. बेहतर मौसम होने की वजह से राहत-बचाव काम ने जबरदस्त तरीके से तेजी पकड़ी. लेकिन मौत के मलबे से जिन्दगी की तलाश में लगे बचाव दल को लाशों के सिवाय कुछ हाथ नहीं आ रहा. वो भी बेहद बुरी सड़ी-गली हालत में. आलम ये है कि आसपास के इलाके में इंसान और जानवरों की लाशों की बदबू फैल चुकी है और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. एहतियातन बचाव दल के सदस्य मास्क लगाकर काम कर रहे हैं और मौके पर डॉक्टरों की टीम तैनात है. बचाव दल को अब जल्द ही राहत-बचाव काम पूरा होने की उम्मीद है. इस बीच शोकाकुल रिश्तेदारों ने कई पीड़ितों की सामूहिक अंत्येष्टि की.

 
 
Don't Miss