भूकंप से नेपाल में तबाही, ढह गयी मीनार

 नेपाल में भूकंप से तबाही, 449 की मौत, गिरी कई ऐतिहासिक इमारतें

नेपाल की राजधानी और घनी आबादी वाले काठमांडो में शनिवार को 7.9 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया जिससे भारी नुकसान होने की खबर है जहां इमारतें ढह गयीं हैं. काठमांडू में 9 मंजिला धरहरा मीनार के ढहने से 400 लोगों के फंसे होने की आशंका. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दर्जनों घायल लोगों को मध्य काठमांडो के मुख्य अस्पताल में लाया गया है. हताहत लोगों की अनुमानित संख्या के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है. एक स्थानीय व्यक्ति प्रचंड सौल ने बताया कि राजधानी के बीचोंबीच सदियों पुराने मंदिरों समेत कई इमारतें ढह गयीं. वहीं दर्शनीय स्थल पोखरा में 10 लोगों की मौत हो गई.

 
 
Don't Miss