- पहला पन्ना
- मनोरंजन
- अब तक की सबसे हॉट फिल्म है मर्डर 3

मल्टी पार्टनर रिलेशनशिप पर आधारित भट्ट कैंप की फिल्म मर्डर 3 अब तक की सबसे बड़ी हॉट फिल्म है. फिल्म को यही कहकर प्रचारित किया जा रहा है. भट्ट कैंप के पितामह महेश भट्ट ने कहा है कि उनकी फिल्म मर्डर 3 अब तक की सबसे हॉट फिल्म होगी जिसे देखने के बाद लोग जिंदगी की सच्चाई से मुंह नहीं मोड पायेंगे. इस फिल्म का सब्जेक्ट मल्टी पार्टनर रिलेशन है जिसे पूरी तरह सही ठहराते हुए महेश भट्ट ने कहा कि फिल्म जरूर लोगों को पंसद आयेगी क्योंकि लोग यही सब देखना चाहते हैं इसलिए हम यह सब दिखा रहे हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा, पाकिस्तान तारिका सार लोरेन, अदिति हैदर मुख्य रोल में हैं. फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है. फिल्म के प्रति लोगों का क्रेज इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि मर्डर पार्ट वन, मर्डर टू दोनों ने ही बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इसलिए लोगों को लगता है कि यह फिल्म भी कोई धमाल करेगी. फिल्म को लेकर विवाद अभी से शुरू हो गया है जिसके बारे में महेश भट्ट ने कहा कि अगर फिल्म को ए कार्ड मिलता भी है तो भी उन्हें कोई परवाह नहीं क्योंकि कार्ड ए हो या कुछ और..उनकी फिल्म हर वो इंसान देखेगा जो कि फिल्म सेक्स और हॉटनेस देखना चाहता है और मुझे पता है कि यह चाहत हर हिंदुस्तानियों की है.