महाशिवरात्रि : ऐसे करें भोलेनाथ को खुश, पूजा और शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें भोलेनाथ को खुश, जानें पूजा और शुभ मुहूर्त

भगवान शिव का पर्व महाशिवरात्रि हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है. शिव का अर्थ है कल्याणकारी, शिव यानि बाबा भोलेनाथ, शिवशंकर, शिवशम्भू, शिवजी, नीलकंठ और रूद्र आदि नाम से भगवान शंकर हिंदुओं के शीर्ष देवता हैं. वे देवों के देव महादेव कहे गए हैं. मान्यता है कि यदि शिव को सच्चे मन से याद कर लिया जाए तो शिव प्रसन्न हो जाते हैं. ये केवल जलाभिषेक, बिल्वपत्रों को चढ़ाने और रात्रि जागरण करने मात्र से ही कृपा कर देते हैं. ऐसा माना जाता है कि जब कुछ नहीं था अर्थात सृष्टि के आरम्भ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान ब्रह्मा शंकर रूद्र रूप में प्रकट हुए थे. कई हिंदू यह भी मानते हैं कि इस दिन भगवान शंकर का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था. इसीलिए महाशिवरात्रि हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों व भगवान शिव के उपासकों का मुख्य पर्व है. इस दिन भगवान शिव की सेवा करने से उपासक को मोक्ष मिलता है. आगे पूजा का शुभ मुहूर्त का समय साथ ही भोलेनाथ को खुश करने के उपाय...

 
 
Don't Miss