तकनीक के देवता हैं विश्वकर्मा

 तकनीक के देवता हैं विश्वकर्मा

भगवान विश्वकर्मा को वास्तुशास्त्र और तकनीकी ज्ञान का जनक माना जाता है. पौराणिक साक्ष्यों के मुताबिक, स्वर्गलोक की इंद्रपुरी, यमपुरी, वरुणपुरी, कुबेरपुरी, असुरराज रावण की स्वर्ण नगरी लंका, भगवान श्रीकृष्ण की समुद्र नगरी द्वारिका और पांडवों की राजधानी हस्तिनापुर के निर्माण का श्रेय भी विश्वकर्मा को ही जाता है. पौराणिक कथाओं में इन उत्कृष्ट नगरियों के निर्माण के रोचक विवरण मिलते हैं. उड़ीसा का विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर तो विश्वकर्मा के शिल्प कौशल का अप्रतिम उदाहरण माना जाता है. ‘विष्णु पुराण’ में उल्लेख है कि जगन्नाथ मंदिर की अनुपम शिल्प रचना से खुश होकर श्री हरि विष्णु ने उन्हें ‘शिल्पावतार’ के रूप में सम्मानित किया. इस तरह ‘स्कंद पुराण’ में उन्हें ‘देवयानों’ का सृष्टा कहा गया है.

 
 
Don't Miss