PM बनते ही एक नया इतिहास रचेंगे मोदी

PICS: मोदी फिर प्रधानमंत्री बने तो रचेंगे इतिहास

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की एक बार फिर नैया पार लगाकर नरेंद्र मोदी यदि दोबारा प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लगातार दूसरी बार इस पद पर पहुंचने वाले तीसरे नेता होंगे। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और मोदी के पूर्ववर्ती डॉ मनमोहन सिंह ही दो ऐसे नेता हैं जो एक कार्यकाल पूरा करने के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री बने। पंडित नेहरु एकमात्र ऐसे नेता हैं जो दो बार पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से इस पद पर पहुंचे। इस समय हो रहे 17वें लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल कर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह डॉ मनमोहन सिंह की बराबरी करेंगे। डॉ सिंह 2004 में पहली बार प्रधानमंत्री बने थे जब कांग्रेस के नेतृत्व में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार बनी थी। पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद उन्होंने 2009 में इस गठबंधन की सरकार का फिर से नेतृत्व किया।

 
 
Don't Miss