NCC ने मुझे बहुत कुछ सिखाया: मोदी

पीएम मोदी ने कहा, एनसीसी से देशभक्ति के संस्कार मिलते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस परेड कैंप के आखिरी दिन एनसीसी कैडेट्स द्वारा लिए जाने वाले प्रशिक्षण का अवलोकन किया. प्रधानमंत्री के पहुंचते ही कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. दिल्ली के आर्मी परेड ग्राउंड में चल रही इस परेड में वियतनाम, रूस, श्रीलंका समेत कई देशों के बच्चे शामिल हैं. एनसीसी की तीनों विंग के कैडेट इस परेड में शामिल होने आए हुए हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैड्टेस को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे सामने लघु भारत है और भारत के भविष्य का लघु रूप है. एनसीसी में देशभक्ति के संस्कार मिलते हैं. एक कैडेट के रूप में जब हम समूह जीवन का अनुभव लेते हैं, तब हम एकता के सूत्र की अनुभूति करते हैं. इससे एकात्मता का भाव पैदा होता है. जब हम परेड करते हैं तो कदम मिलते हैं तो मन मिलता है और जब दोनों चीजें मिल जाती हैं तो मकसद भी मिल जाता है.

 
 
Don't Miss