Happy Birthday: सुरों की मल्लिका लता के मधुर गीत

Video: 87 की हुई सुर सम्रागी लता दीदी नही मना रहीं जन्‍मदिन

भारतरत्न स्वर-कोकिला लता मंगेशकर की गिनती अनमोल गायिकाओं में है. उनके मधुर स्वर का दीवाना भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया है. संगीत की मलिका लता मंगेशकर को कई उपाधियों से नवाजा जा चुका है. 28 सितंबर को उनका 87वां जन्मदिन है. भारत रत्न लता मंगेशकर का छह दशकों का गायकी का करियर उपलब्धियों से भरा है. उनकी आवाज ने संगीत की दुनिया को सुरों से सजाया है. उनकी आवाज लोगों के जहन में उतरती थी. लता का नाम सुनते ही हम सभी के कानों में मीठी मधुर आवाज शहद सी घुलने लगती है. उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई मधुर गीत गाए. छह दशक से हिन्दुस्तान की आवाज बन चुकीं लता ने 30 से ज्यादा भाषाओं में फिल्मी और गैर फिल्मी हजारों गानों में अपनी आवाज का जादू चलाया. लता ही एकमात्र ऐसी जीवित व्यक्ति हैं, जिनके नाम पर पुरस्कार दिए जाते हैं. लता का जन्म 28 सितंबर, 1929 को एक मध्यम वर्गीय मराठा परिवार में हुआ. लता अपने सभी भाई-बहनों में बड़ी हैं. मीना, आशा, उषा तथा हृदयनाथ उनसे छोटे हैं. उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे. इस बार लता जी ने अपने 87वें जन्मदिन पर प्रशंसकों से खास गुजारिश की है. उन्होंने अपने करोड़ों प्रशंसकों तथा संगीत प्रेमियों से उनके जन्मदिन पर सीमा पर रखवाली कर रहे बहादुर सेना के जवानों को याद करने और उनके लिए दान करने की अपील की है.

 
 
Don't Miss