कुमार विश्वास को बिग बॉस के घर से ऑफर

कुमार विश्वास राजनीति का स्वाद चखने के बाद चले सिलिकॉन वैली

कवि से राजनीति में कूदे आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास से पिछले आम चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े. यह बात अलग है कि विश्वास वहां से भारी मतों से हार गए. बावजूद इसके उनके बुरे दिन आने की बजाय अब उनके अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है. विश्वास को कई जगहों से ऑफर मिले हैं जिससे वह मालामाल हो जाएंगे. सूत्रों की मानें तो प्रॉडक्शन कंपनी एंडेमॉल जहां विश्वास को अपनी रिऐलिटी शो बिग बॉस में शामिल करना चाहती है, वहीं इसी महीने वह गूगल के सिलिकॉन वैली हेडक्वॉर्टर में उसके कर्मचारियों को लीडरशिप की बारीकियां समझाएंगे. साथ ही, वह कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में राजनीति पर एक लेक्चर भी देंगे. इसके अलावा विश्वास फिल्म इंडस्ट्री में भी एंट्री लेने वाले हैं. उनके एक गीत को आशा भोंसले की आवाज मिलेगी. चुनाव के बाद से अब तक विदेश में विश्वास के शो भी बढ़ गए हैं. राजनीतिक से निराशा हाथ लगने के बाद अब वह पहले से ज्यादा चार्ज भी लेने लगे हैं. विश्वास ने बताया कि यह सही है कि मैं स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक लेक्चर देने जाऊंगा. लीडरशिप के बारे में मैं 29 जुलाई को गूगल हेडक्वॉर्टर में अपनी बात रखूंगा. विश्वास ने बताया कि एंडेमॉल ने सितंबर से शुरू हो रहे बिग बॉस के नए सीजन में उन्हें शामिल करने के लिए उनसे बात की थी.

 
 
Don't Miss