निर्भया के पिता को डॉक्यूमेंट्री से आपत्ति नहीं!

तो इसलिए निर्भया के पिता को बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री से आपत्ति नहीं!

निर्भया पर बनी डॉक्यूमेंट्री पर उठे विवाद के बावजूद पीड़िता के पिता ने कहा कि उन्हें इसे दिखाए जाने से व्यक्ति‍गत तौर पर कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि यह समाज का आईना है लेकिन साथ ही डाक्यूमेंट्री में उनकी बेटी का नाम सार्वजनिक किए जाने पर उन्होंने कड़ा एतराज जाहिर करते हुए इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी. पीड़िता के पिता ने बताया, ‘‘उनसे साफ तौर पर कहा गया था कि वे हमारी बेटी का नाम और फोटो जाहिर नहीं करें. उन्होंने ऐसा किया और यह सही नहीं है. हम इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे’’. उन्होंने बलात्कार के दोषी मुकेश के आपत्तिजनक बयानों पर विरोध जताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीबीसी ने भारत सरकार को चुनौती दी है, भारत सरकार बीबीसी को माकूल जवाब देगी, इसका उन्हें भरोसा है. वहीं भारत में इसके प्रसारण पर रोक पर निर्भया के पिता ने कहा कि अगर सरकार ने इस पर रोक लगाई है तो जरूर कोई ठोस कारण होगा.' जबकि निर्भया की मां ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, 'लगता है कि लड़ते-लड़ते हम मर जाएंगे, लेकिन दोषि‍यों को सजा नहीं मिलेगी'.

 
 
Don't Miss