भारत-नेपाल सहयोग बढ़ने के आसार

Photos: संबंधों की नई गति बनाए रखने को उत्सुक भारत- नेपाल

भारत ने नेपाल से कहा कि नई सरकार बहुआयामी आपसी संबंधों में आयी नई गति को बनाए रखने को लेकर काफी उत्सुक है. दोनों देशों के बीच रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और पनबिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की सहमति बनी है. ऐसे में जब भारत अपने पड़ोसियों के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की कोशिशों में जुटा है नेपाल दौरे पर आयीं विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने राष्ट्रपति राम बरन यादव और प्रधानमंत्री सुशील कोइराला सहित नेपाल के शीर्ष नेतृत्व और यूसीपीएन-माओवादी प्रमुख और विपक्ष के नेता प्रचंड से भी भेंट की. नेपाली नेताओं ने कहा कि भारत के साथ आपसी संबंधों को ‘अगले स्तर’ पर ले जाने का यह ‘ऐतिहासित अवसर’ है और दोनों देशों को इसका लाभ उठाना चाहिए. सुषमा यहां 23 साल के अंतराल के बाद हुए भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की अध्यक्षता करने और तीन अगस्त से शुरू हो रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दो दिवसीय औपचारिक दौरे की तैयारियों के सिलसिले में आयीं हैं.

 
 
Don't Miss