KABADDI WORLD CUP: चैंपियन टीम को बधाईयों का तांता

KABADDI WORLD CUP: कबड्डी में भारत की हैट्रिक, बधाइयों का लगा तांता, कोरियाई कून ली बने मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी

भारत ने जोरदार वापसी करते हुए कबड्डी विश्व कप 2016 के फाइनल में ईरान को 38-29 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व खिताब जीता. लंबे समय से इस खेल में दबदबा बनाने वाले भारत का यह लगातार तीसरा विश्व कप खिताब है. पिछले दो विश्व कप फाइनल और एशियाई खेलों के फाइनल में ईरान को ही भारत के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारत की ओर से अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 अंक जुटाए. ईरान ने भारत को कड़ी टक्कर दी और पहले हाफ के बाद टीम 18-13 से आगे चल रही थी. ठाकुर ने हालांकि दूसरे हाफ में मैच का पासा पलट दिया और मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की. दक्षिण कोरिया के स्टार रेडर जांग कुन ली को कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 का मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (सबसे बेशकीमती खिलाड़ी) चुना गया. ली ने ग्रुप स्तर पर भारत के खिलाफ अपनी टीम को महान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जांग कुन ली के इस शानदार खेल की बदौलत ही कोरियाई टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही, जहां उसे मौजूदा उप-विजेता ईरान से हार झेलनी पड़ी थी.

 
 
Don't Miss