जॉन केरी भारत दौरे पर

Photos: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी आज से भारत दौरे पर, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी मोदी सरकार के साथ अहम मुद्दों पर बातचीत के लिए बुधवार से भारत दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सितंबर के आखिर में होने वाली अमेरिका यात्रा से दो महीने पहले केरी भारत दौरे पर आ रहे हैं. केरी के दौरे का मकसद यूपीए शासन के आखिरी बरसों में आपसी संबंधों में आती दिखी शिथिलता को कुछ स्फूर्ति प्रदान करना है. अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान केरी रणनीतिक सहयोग, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और विकास, अर्थव्यवस्था, व्यापार और कृषि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य एवं नवोन्मेष के महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ 31 जुलाई को पांचवें भारत-अमेरिका रणनीतिक वार्ता में शरीक होंगे.

 
 
Don't Miss