बदलती पसंद आभूषणों के प्रति

PICS : कामकाजी महिलाएं को अब वजनी आभूषणों की बजाय हल्के फुल्के आभूषण पसंद

आज की पढ़ी लिखी और कामकाजी महिलाएं भारी या वजनी आभूषणों की बजाय हल्के फुल्के आभूषण पहनना पसंद करती हैं क्योंकि उनका मुख्य उद्देश्य अपने रूप सौंदर्य को निखारना है, न कि अपने वैभव को प्रदर्शित करना. महिलाएं उन गहनों को पसंद करती हैं जो उनके पहनावे से मेल खाते हों भारतीय नारी शुरू से ही सौंदर्यप्रिय रही है. अपने रूप सौंदर्य को निखारने के लिए वह आभूषण धारण करती है. किसी समय सोने व चांदी से बने आभूषण उसकी पहली पसंद हुआ करते थे, लेकिन अब इनका स्थान डायमंड ने ले लिया है. आधुनिक महिलाएं तो डिजाइनर और कलरफुल जूलरी की चाह रखने लगी हैं. स्वर्ण एक ऐसी चीज है जिसके प्रति मोह पहले भी था और आज भी है. इसका सबसे बड़ा कारण इसकी रीसेल वेल्यू है. हालांकि सोने की बढ़ती कीमतों ने इसे जनसाधारण की पहुंच से दूर कर दिया है, लेकिन अमीर परिवारों की महिलाएं आज भी गोल्ड की जूलरी खरीदना पसंद करती हैं. जो महिलाएं सोने के आभूषण खरीदती हैं, वे उन्हें पहनती नहीं अपितु बैंक लॉकर में रख देती हैं. रुटीन में वे मेटल की आर्टिफिशयल जूलरी पहनती हैं जो दिखने में सोने जैसी ही दिखती हैं.

 
 
Don't Miss